+91-522-4070567
awasbandhu@gmail.com

आवस बंधु की आवश्यकता

आवास बंधु की आवश्यकता

शहरी कानूनों की बहुतायत शहरी जनसंख्या के लिए हमेशा से एक दुःस्वप्न रही है। आधिकारिक कार्यों में जानकारी एवं पारदर्शिता का आभाव कुछ ऐसे घटक थें जो ऐसे मामलों को जन्म देते हैं एवं इसके लिए जिम्मेदार हैं। काफी बड़ी तादाद में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन उद्देश्य के लिए डाटा, क्षेत्र एवं आबादी की विस्तृत कवरेज, आंतरिक-विभागीय संबंध, प्रशासन एवं जनता के बीच अप्राप्यता आदि कुछ ऐसे घटक थें जिनके कारणवश इस संस्था की स्थापना की आवश्यकता पड़ी जिसके परिणामस्वरूप प्रशासन, विभिन्न विभागों एवं जनता के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके। इसके अतिरिक्त तकनीकि विशेषज्ञों की जानकारी को बढ़ावा देने के लिए इस संस्था की स्थापना की आवश्कता पड़ी, ताकि प्रशासन-जन मानस के रिश्तों में नए विचारों का प्रवाह किया जा सके।