+91-522-4070567
awasbandhu@gmail.com

आवस बंधु की स्थापना

आवास बंधु की स्थापना

“आवास बंधु” की स्थापना सन् 1997 में बतौर सर्वोच्च संस्थान के रूप में आवस एवं शहरी नियोजन विभाग के अंतर्गत करी गई थी, जिससे आवासीय सेक्टर की कार्यप्रणाली की निगरानी करी जा सके एवं अधीनस्थ विभाग/एजेंसी अर्थात नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश, विकास प्राधिकरणों एवं उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की गतिविधियों में समन्वय स्थापित किया जा सके। सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत आवास बंधु एक पंजीकृत सोसाइटी है जो निम्न गतिविधियों का निष्पादन करती है:-

  • जो आवास एवं नगरीय नियोजन विभाग में निजी सेक्टर की भागीदारी एवं सेक्टर में सुधार करने के लिए स्थापित किया गया है।
  • जो आवासीय एवं नगरीय नियोजन विभाग के विचारक के रूप में कार्य करती है।
  • जो विकास प्राधिकरणों एवं आवासीय परिषद को मजबूत बनाता है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी कार्यप्रणाली और बेहतर हो सके।
  • प्रशासन
  • विकास प्राधिकरण
  • उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद
  • नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग
  • आवास संघ
  • बिल्डर्स / उपनिवेशवादी
  • आवासीय संस्थाएं